The deadly havoc of the Corona epidemic continues. The number of corona cases in India has reached close to 1.2 million. At the same time, 28,781 people have died in the country so far in the grip of Corona. The CERO survey showed that 23.48 percent of Delhi's population has been affected by corona infection. In such a situation, Delhi Health Minister Satyendra Jain has announced that now a sero survey will be done in Delhi every month, which will be in the first week of the month.
कोरोना महामारी का जानलेवा कहर जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर देश में अब तक 28,781 लोगों की मौत हो चुकी है. सीरो सर्वे से पता चला है कि दिल्ली की 23.48 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी है. ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली में हर महीने सीरो सर्वे कराया जाएगा, जो महीने के पहले हफ्ते में होगा.
#Coronavirus #SeroSurvey #oneindiahindi